कोटा: NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, इस साल का 25वां मामला
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटा में बुधवार को एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने मंगलवार देर शाम को छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर जान दी।
छात्रा की पहचान झारखंड की रांची निवासी रिचा सिंह के रूप में हुई है। वह ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में रहकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी।
विज्ञान नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित किया है।
आत्महत्या
4 महीने पहले ही छात्रावास में रहने आई थीं रिचा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिचा 4 महीने पहले मई में छात्रावास में आई थीं। मंगलवार को छात्रावास की अन्य लड़कियों ने रिचा को आवाज दी तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
लड़कियों ने छात्रावास संचालक को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो छात्रा का शव फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। रिचा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई।
चिंता
इस साल अब तक 25 छात्र कर चुके हैं आत्महत्या
कोटा में पिछले दिनों 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी, जिनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र थे। इसी तरह इस साल अब तक 25 छात्र खुदकुशी कर चुके हैं।
आत्महत्या की घटनाएं रोकने के लिए कोटा जिला प्रशासन ने सभी कोचिंग संस्थानों को पत्र जारी कर किसी भी तरह के टेस्ट और परीक्षाओं पर अगले 2 महीने तक रोक लगा दी थी।
इसके अलावा छात्रावासों में स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जा रहे हैं।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।