राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के जुलूस के दौरान करंट लगने से 14 बच्चे घायल
राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर जुलूस निकाल रहे 14 बच्चे करंट लगने से घायल हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास सगतपुरा स्थित काली बस्ती में दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर अस्पताल पहुंचे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
कोटा शहर की पुलिस अधीक्षक (SP) अमृता धवन ने बताया कि शिवबारात के दौरान कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसमें करीब 25 बच्चे और महिलाएं थीं। इसी में एक बच्चे के हाथ में करीब 22 फुट लंबा लोहे का पाइप था, जो ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से चिपक गया और धमाका हुआ। इससे करंट फैला और आसपास के लोग चपेट में आ गए। 2 बच्चे 50 से 100 प्रतिशत झुलस गए हैं।