LOADING...
राजस्थान: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 6 बच्चों की मौत, 28 गंभीर घायल 
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी

राजस्थान: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 6 बच्चों की मौत, 28 गंभीर घायल 

लेखन गजेंद्र
संपादन आबिद खान
Jul 25, 2025
11:56 am

क्या है खबर?

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के एक जर्जर सरकारी स्कूल की छत बारिश के कारण भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में 6 बच्चों की मौत हुई है। हादसा मनोहरथाना ब्लॉक में दांगीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीपलोदी गांव में हुआ है। मलबे में 35 से अधिक बच्चों के दबे होने की आशंका है। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना दुखद और अत्यंत दुःखद है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।' राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया। वे आज घटनास्थल का दौरा भी कर सकते हैं।

हादसा

काफी पुरानी थी स्कूल की इमारत

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की इमारत काफी पुरानी थी, जिसकी वजह से कमजोर हो गई थी। बारिश के कारण इसके गिरने का खतरा बढ़ गया था। इमारत जर्जर होने कीे बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन पर लगाया है। फिलहाल, घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। अन्य बच्चों को मलबे से निकालने का काम जारी है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी