Page Loader
राजस्थान के जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 की मौत
राजस्थान के जयपुर में बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत (तस्वीर: एक्स/@parmarshivendra)

राजस्थान के जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार रात को भारी बारिश की वजह से दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर जैसा हादसा हुआ। यहां के विश्वकर्मा इलाके में अत्यधिक पानी बरसने से जलभराव हो गया, जिससे सड़क किनारे बने बेसमेंट में गंदे नाले का पानी घुस गया। घटना के समय बेसमेंट में मौजूद 4 लोगों में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को पुलिस की टीम ने बचा लिया। मामले की जांच जारी है।

हादसा

बच्चों को लेकर जा रही स्कूल की बस सड़क में धंसी

इससे अलग जयपुर के जामडोली इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां गुरुवार को बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अचानक सड़क में धंस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, उन्हें चोट नहीं आई है। बस को जेसीबी बुलाकर निकाला गया। बारिश की वजह से गांधी नगर जंक्शन के ट्रैक पानी में डूब गए हैं, जिससे कई ट्रेनें रोकी गई हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर भी काफी जलभराव हुआ।

ट्विटर पोस्ट

जयपुर में बारिश का हाल