
राजस्थान: कोटा में IIT-JEE छात्र ने फांसी के फंदे से झूलकर की आत्महत्या
क्या है खबर?
राजस्थान में IIT-JEE, MBBS और NEET आदि की कोचिंग के लिए मशहूर कोटा शहर में छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब IIT-JEE की तैयारी कर रहे एक 17 वर्षीय छात्र ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवाया और उसके परिनजों को सूचना दी। छात्र की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना
पिछले 2 साल से कर रहा है था IIT-JEE की तैयारी
महावीर नगर पुलिस थानाप्रभारी महेंद्र मारू ने बताया कि मृतक छात्र बिहार के मोतिहारी जिला निवासी आयुष जायसवाल है। वह IIT-JEE प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 2 साल से महावीर नगर इलाके के पास एक PG (पेइंग गेस्ट) में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयुष ने अपने कमरे की छत पर लगे कड़े से रस्सी बांधकर फंदा तैयार किया और उस पर लटककर आत्महत्या कर ली।
खुलासा
कैसे हुआ आत्महत्या का खुलासा?
थानाप्रभारी मारू ने बताया कि शनिवार रात तक जब आयुष अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो इसकी जानकारी आयुष के दोस्तों ने उसके PG मालिक को दी। इस पर मालिक ने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो आयुष फंदे से लटका हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को उताकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी
इस साल अब तक 11 छात्रों ने की आत्महत्या
थानाप्रभारी मारू ने बताया कि कोटा में इस साल अब तक कुल 11 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इसी महीने कोटा में रहकर ही NEET की तैयारी कर रही एक 18 वर्षीय छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।