
आसाराम को तीसरी बार मिली पैरोल, 17 दिन तक पुणे में होगा इलाज
क्या है खबर?
बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को तीसरी बार पैरोल मिली है।
राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को 15 दिसंबर से 17 दिन की पैरोल दी है। आसाराम को पहले ही 30 दिन की पैरोल मिली हुई थी, जिस दौरान वो जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज करवा रहा था।
पैरोल अवधि बढ़ाने के लिए उनके वकील की ओर से याचिका लगाई गई थी, जिस पर कोर्ट ने पैरोल अवधि 17 दिन बढ़ा दी है।
पैरोल
आसाराम को तीसरी बार मिली पैरोल
आसाराम को सजा होने के बाद से तीसरी बार पैरोल मिली है। 7 नवंबर को जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए आसाराम को 30 दिन की पैरोल मिली थी।
इससे पहले 13 अगस्त को भी 7 दिन की पैरोल मिली थी। तब भी आसाराम ने 27 अगस्त से 2 सितंबर तक पुणे के माधो बाग अस्पताल में इलाज करावाया था।
बाद में इस पैरोल की अवधि भी 5 दिन बढ़ा दी गई थी।
मामला
2013 से जेल में बंद है आसाराम
एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने अगस्त 2013 में उसे जोधपुर के पास मणाई स्थित अपने आश्रम में बुलाकर बलात्कार किया था।
इसके बाद आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया। मामले में 5 साल तक सुनवाई चली, जिसके बाद जोधपुर की POCSO कोर्ट ने 2018 में उसे दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
पिछले साल गुजरात की कोर्ट ने भी आसाराम को सूरत आश्रम में एक महिला से बलात्कार का दोषी ठहराया था।