राजस्थान में रेप के 41 प्रतिशत मामले झूठे- पुलिस प्रमुख
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य में रेप में 41 प्रतिशत मामले झूठे निकले हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य में रेप के झूठे मामले 41 प्रतिशत हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा आठ प्रतिशत है। मिश्रा ने कहा कि यह गलत अवधारणा है कि रेप के मामले में राजस्थान सबसे आगे है, जबकि इसमें मध्य प्रदेश आगे है और राजस्थान दूसरे नंबर पर है।
DGP ने बताया, आखिर क्यों सामने आ रहे इतने रेप के मामले
DGP मिश्रा ने कहा कि इस गलत अवधारणा के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि राजस्थान में हर एक मामला दर्ज किया जा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश में मामले कम होने का कारण FIR दर्ज होने में विफलता है, न की अपराध का कम होना। मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में हर मामला दर्ज करने का आदेश है, वहीं झूठे मामले दर्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में वर्ष 2022 के दौरान 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई।