राजस्थान: हिंडौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत, 3 घायल
राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर रविवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। हिंडौली थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाया। शवों के पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कैसे हुआ हादसा?
बूंदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) उमा शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास निवासी 9 लोग सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान तड़के करीब साढ़े 4 बजे हिंडौली टनल के पास अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
ASP उमा ने बताया कि हादसे में महेश नायक, राजेश नायक, मदन नायक, राजेश नायक, पूनम नायक और एक अन्य सहित 6 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह प्रदीप पुत्र मांगीलाल नायक, मनोज नायक, अनिकेत नायक गंभीर रूप से घायल हुए है।
टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी पुलिस
ASP उमा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी हिंडौली अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक वाहन का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे। JCB की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। पृथम दृष्टया बजरी से डंपर से हादसे की संभावना है।