राजस्थान: 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर निकाली गई 3 साल की बच्ची, हुई मौत
क्या है खबर?
राजस्थान के कोटपूतली में बीते 10 दिनों से बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना चौधरी को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन ने 170 फीट तक खुदाई कर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने बोरवेल के पास में एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि बाहर निकालते वक्त बच्ची के शरीर में कोई हरकत नहीं थी।
हादसा
23 दिसंबर को बोरवेल में गिरी थी बच्ची
चेतना 23 दिसंबर की दोपहर को किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। 3 घंटे बाद बचाव अभियान शुरू किया गया था।
हालांकि, इस दौरान कई परेशानियां आती रहीं और प्रशासन को तरीका बदलना पड़ा। कम से कम 5 बार अलग-अलग तरीकों से चेतना को निकालने की कोशिश हुई, लेकिन सब विफल रहीं।
इसके बाद बोरवेल के पास सुरंग खोदकर रैट माइनर्स की भी मदद ली गई।
लापरवाही
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
बचाव अभियान को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।
बचाव अभियान के 9वें दिन यानी 31 दिसंबर को टीम सुरंग के जरिए गहराई तक तो पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें बोरवेल नहीं मिला। पता चला कि सुरंग की दिशा ही गलत थी। इसके बाद दोबारा खुदाई शुरू हुई।
इसके अलावा प्रशासन में अभियान शुरू करने में देरी, तालमेल की कमी और सही फैसले न ले पाने के आरोप भी लग रहे हैं।