राजस्थान: क्या है आंगनबाड़ी में नौकरी का झांंसा देकर लगभग 20 महिलाओं से गैंगरेप का मामला?
क्या है खबर?
राजस्थान में सिरोही नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा और पूर्व आयुक्त महेंद्र चौधरी पर 15-20 महिलाओं के गैंगरेप का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पाली निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोप है कि सभापति महेंद्र और पूर्व आयुक्त ने आंगनबाड़ी में नौकरी का झांसा देकर महिलाओं के साथ गैंगरेप किया। सिरोही कोतवाली ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
आइए जानते हैं कि महिलाओं के गैंगरेप का ये मामला क्या है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता का आरोप है कि 2-3 महीने पहले सिरोही नगर परिषद के सभापति मेवाड़ा और पूर्व आयुक्त चौधरी ने आंगनबाड़ी में नौकरी देने का झांसा देकर 15-20 महिलाओं को बुलाया था और तभी वह दोनों से मिली थीं।
इस दौरान आरोपियों ने सभी महिलाओं को एक परिचित के घर रुकवाया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था की।
पीड़िता का आरोप है कि कि खाने में नशीला पदार्थ मिला था और महिलाओं के बेहोश होने पर आरोपियों ने उनका गैंगरेप किया।
आरोप
आरोपियों ने बनाए हैं आपत्तिजनक वीडियो- पीड़ित महिला
पीड़िता ने बताया कि जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिर में दर्द हो रहा था। बाद में जब सभापति और आयुक्त से इस बारे में पूछा गया, तब घटना के बारे में पता चला।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने हंसते हुए बताया कि उन्हें (महिलाओं) इसलिए ही यहां बुलाया गया था।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और वह उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड कर रहे हैं।
जानकारी
पीड़िता ने और क्या आरोप लगाए?
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनके आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनके ऊपर अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं। आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर उनसे खाली कागजों और स्टांप पर साइन और अंगूठे के निशान भी लिए हैं।
पुलिस
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
मामले में राजस्थान पुलिस के उपाधीक्षक पारस चौधरी ने बताया कि कुछ समय पहले भी इन महिलाओं ने सिरोही महिला थाने में इस तरह की शिकायत दर्ज करवाई थी और तब जांच में शिकायत फर्जी निकली थी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद 8 महिलाओं की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया।
अब केस दर्ज हो चुका है और जांच जारी है।
बचाव
सभापति मेवाड़ा बोले- महिला के आरोप निराधार और झूठे
सिरोही नगर परिषद के सभापति और कांग्रेस के नेता मेवाड़ा ने महिला के आरोपों को निराधार और झूठा बताया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई घटनाक्रम हुआ ही नहीं है और यह केवल उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी विरोधी द्वारा रचा गया षडयंत्र है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के आरोपों को लेकर पहले भी पुलिस जांच कर चुकी है और तब भी महिलाओं के नाम और पते झूठे पाए गए थे।