Page Loader
तेलंगाना और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि, दिल्ली में भी बारिश के आसार
भारत के कई राज्यों में बादल छाने से बारिश के आसार (तस्वीर: unsplash)

तेलंगाना और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि, दिल्ली में भी बारिश के आसार

लेखन गजेंद्र
Mar 16, 2023
06:08 pm

क्या है खबर?

शाम को अचानक मौसम बदलने से तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दो से तीन दिन में भारत के कई राज्यों में बारिश होगी। इसमें दिल्ली और आसपास के शहरों के साथ महाराष्ट्र के कुछ इलाके शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत के कई राज्यों में बादल दिख रहे हैं। इससे आने वाले दिनों में तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिरेगा।

मौसम

गेहूं की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाएगी ओलावृष्टि

बारिश की संभावना की खबरों के बीच गुरुवार शाम को अचानक तेलंगाना राज्य के जहीराबाद और विकाराबाद में ओलावृष्टि की खबर आई है। लोगों ने इसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी ओलावृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इससे खड़ी गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा। मौसम विभाग ने हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश के आसार जताए हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए तेलंगाना में भयंकर ओलावृष्टि