
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-NCR के लोगों को मंगलवार शाम को राहत मिली। यहां के कई इलाकों में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम में सुधार हुआ।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार दोपहर तक लोग तेज धूप और गर्म हवा से परेशान थे, लेकिन अचानक से मौसम बदला और काले बादल घिर आए।
तेज हवा चलने लगी और इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश भी हुई।
मौसम
मौसम विभाग ने जताई थी गर्मी की आशंका
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को अगले एक हफ्ते तक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में गर्मी की आशंका जताई थी।
IMD का अनुमान था कि इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री तक रहेगा। हालांकि, पिछले हफ्ते बारिश की संभावना जताने पर बारिश नहीं हुई थी।
IMD का अनुमान है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में बुधवार को मौसम सामान्य रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली में बारिश का दृश्य
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो धौला कुआं का है। pic.twitter.com/JDDCHHHcgS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024