राम मंदिर के उद्घाटन पर देशभर में सजाए जाएंगे 'राम' नाम के सभी 343 रेलवे स्टेशन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारतीय रेलवे भी तैयारियों में जुटा है। रेलवे प्रशासन देशभर में मौजूद 'राम' नाम के 343 रेलवे स्टेशनों को इस मौके पर रोशनी से जगमग करेगा।
इंडिया टुडे के मुताबिक, विभिन्न राज्यों में राम के नाम वाले रेलवे स्टेशन भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रदर्शित करते हैं, इसलिए रेलवे की ओर से यह पहल की गई है।
ऐसे सबसे अधिक स्टेशन दक्षिण भारत के राज्यों में हैं।
भारतीय रेल
आंध्र प्रदेश में 55 और तमिलनाडु में ऐसे 54 स्टेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में राम नाम के 55 रेलवे स्टेशन हैं, वहीं तमिलनाडु में इनकी संख्या 54 है। इसके बाद बिहार तीसरे नंबर है।
आंध्र प्रदेश में रामचंद्रपुरम, रामापुरम, कर्नाटक में रामगिरि, रामानगरम, तेलंगाना में रामागुंडम, रामाकिस्तापुरम और रामन्नापेट स्टेशन को प्रमुखता से सजाया जाएगा।
इसी तरह उत्तर प्रदेश में भगवान राम के नाम पर बने रामचन्द्रपुर, रामगंज और रामचौरा रोड को भी सजाया और रोशन किया जाएगा। सजावट लाइट, फूलों और दीपकों से की जाएगी।
राम मंदिर
अयोध्या के लिए 100 दिन में 1,000 ट्रेनें चलाने की तैयारी
भारतीय रेलवे की ओर से विशेष 'आस्था' ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई जा रही है, जिनके माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या की यात्रा कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों में परिचालन ठहराव के अलावा कोई अन्य स्टॉप नहीं होगा। यात्रियों को वापसी के लिए भी टिकट बुक करना होगा।
रेलवे 200 से अधिक ट्रेनों को शुरू करने के लिए जल्द तारीख बताएगा। इसके बाद 100 दिनों में अयोध्या तक 1,000 ट्रेन चलाने की योजना है।