राम मंदिर के उद्घाटन पर दुल्हन की तरह सजेंगे देश के सभी रेलवे स्टेशन, जलेंगे दीपक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में कुछ न कुछ तैयारियां चल रही हैं। इसी के मद्देनजर रेलवे प्रशासन भी तैयारी कर रहा है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश के सभी रेलवे स्टेशनों को लाइट और फूलों से सजाया जाएगा।
रेलवे की ओर से तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टेशनों पर दीपक भी जलेंगे।
तैयारी
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हुआ
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया है। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी ने पूजा की।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने बताया कि ये अनुष्ठान 22 जनवरी प्रतिष्ठा समारोह के दिन तक जारी रहेंगे। 11 पुजारी सभी देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12ः20 बजे शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम की जानकारी ट्रस्ट ने ट्वीट में दी
प्राण प्रतिष्ठा और संबंधित आयोजनों का विवरण:
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 15, 2024
1. आयोजन तिथि और स्थल: भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।
2. शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं: सभी शास्त्रीय परंपराओं…