RPF कर्मी पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में स्वीडन की महिला को छेड़ने का आरोप, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही स्वीडन की एक महिला ने रेलवे पुलिस बल (RPF) कर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने विदेशी महिला की शिकायत के बाद सेंट्रल स्टेशन पर तैनात RPF कर्मी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में तैनात थे। शिकायत के मुताबिक, घटना लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर हुई।
अपने मंगेतर के साथ सफर कर रही थीं महिला
स्वीडन की महिला ने रेलवे पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थीं, तभी एक कांस्टेबल ने उनसे गलत तरीके से बात की और उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास किया। महिला ने अनुचित व्यवहार की शिकायत तुरंत GRP थाने में दी, जिसके बाद कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस पहली निजी ट्रेन है, जिसे IRCTC संचालित करता है।