छत्तीसगढ़ के 5 मंडलों में हुआ 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे के हर मंडल के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का काम जारी है। शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर कर छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे मंडलों के विद्युतीकरण के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें 2 ट्रेन दिखाई गई हैं। यह वीडियो मंदिर हसौद-लखौली सेक्शन का है। इसमे एक वीडियो तब का है जब विद्युतीकरण नहीं था और एक वर्तमान वीडियो है, जिसमें मालगाड़ी बिजली से चल रही है।
विकास
किन मंडलों में हुआ पूर्णतया विद्युतीकरण?
रेल मंत्री के ट्वीट के अनुसार, छत्तीसगढ़ का बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल, संबलपुर मंडल, नागपुर मंडल और वाल्टेयर रेलवे मंडल का पूर्ण विद्युतीकरण हो गया है।
बता दें कि इससे पहले इज्जतनगर रेलवे मंडल का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण होने पर रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि इस साल दिसंबर तक ब्रॉड गेज नेटवर्क (चौड़ी रेल पटरी) का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा।'
विद्युतीकरण से हर साल रेलवे को करोड़ों रुपये की बचत होगी।
ट्विटर पोस्ट
रेल मंत्री ने शेयर किया तब और अब का वीडियो
Electrification status - Chhattisgarh ✅
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 24, 2023
Bilaspur Division - 100%
Raipur Division - 100%
Sambalpur Division - 100%
Nagpur Division - 100%
Waltair Division - 100% pic.twitter.com/dwPxY2CCG6