वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में क्यों हो रही देरी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब
वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में हो रही देरी पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया है। उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें ट्रेन की डिजाइन को देरी का कारण बताया गया था। रेल मंत्री ने मीडिया से कहा कि जिस रूसी कंपनी ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH) को ट्रेन कोच बनाने के लिए चुना गया है, उसके लिए ट्रेन की डिजाइन कभी मुद्दा नहीं रही। उन्होंने कहा, कंपनी के पास केवल 6-8 कोच की ट्रेन बनाने का ही अनुभव है।
कोच को लेकर समस्या का हुआ समाधान
रेल मंत्री ने बताया कि अनुबंध के समय मंत्रालय ने साफतौर पर कहा है कि भारत को 16 से 24 कोच वाली ट्रेन चाहिए और इसके लिए कंपनी को अधिक निर्माण टीम की जरूरत है। रेलवे ने कंपनी को 16, 20 और 24 कोच वाली ट्रेन बनाने का ऑर्डर दिया है और डिजाइन सौंप दी है, जिससे समस्या खत्म हो गई है और जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कई रूट पर 24 कोच की ट्रेन चलेगी।
क्या है स्लीपर ट्रेन की देरी को लेकर विवाद?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें कई शहरों में चल रही है। इसी की तर्ज पर स्लीपर ट्रेनें भी चलाई जानी है। करीब 1,920 स्लीपर कोच बनाने का ठेका रूसी कंपनी को दिया गया है। पिछले दिनों TMH के अधिकारियों के हवाले से खबरें आई कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में शौचालय और पैंट्री कोच मांगा है, जिससे डिजाइन में परिवर्तन होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि मंत्रालय ने अभी डिजाइन पर मंजूरी नहीं दी, जिससे काम रुका है।