Page Loader
राहुल गांधी ने पुंछ में किया पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का ​दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में किया गोलीबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा

राहुल गांधी ने पुंछ में किया पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का ​दौरा

May 24, 2025
12:28 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पहुंचकर गत दिनों पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान राहुल ने गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस भी बंधाया। इसके अलावा उन्होंने स्कूली बच्चों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा भी मौजूद थे।

बयान

पुंछ के स्कूल में पहुंचकर क्या बोले राहुल?

राहुल ने एक स्कूल में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत करते हुए कहा, "आपने खतरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब सामान्य हो जाएगा। इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें, खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।" राहुल उन बड़े संस्थानों में भी गए जिन्हें गोलाबारी में नुकसान पहुंचा है। अब वह प्रभावित मंदिर और मस्जिदों का भी दौरा करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो

नुकसान

पाकिस्तान के हमलों में हुई थी 28 लोगों की मौत

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ओर से 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाए जाने के बाद पाकिस्तान सेना ने सीमा पार से जमकर गोलीबारी करने के साथ ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए थे। इन हमलों में 28 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 13 अकेले पुंछ से थे। हमलों में 70 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। हजारों लोगों को नियंत्रण रेखा (LoC) क्षेत्रों से पलायन करके सरकारी राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी थी।