हरियाणा: कुश्ती महासंघ विवाद के बीच राहुल गांधी पहुंचे अखाड़ा, बजरंग पूनिया समेत पहलवानों से मिले
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में वीरेंद्र आर्य अखाड़ा पहुंच गए। छारा गांव में स्थित वीरेंद्र आर्य अखाड़ा में राहुल ने न केवल व्यायाम किया बल्कि कुश्ती के दांव-पेंच भी आजमाए। अखाड़ा पहुंचने पर उनको खेत में उगी मूलियां भी भेंट स्वरूप दी गईं। इस दौरान उन्होंने बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से बातचीत की और उनके अभ्यास को नजदीक से देखा।
पुनिया का गांव है छारा
एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान पूनिया छारा गांव के हैं और वह इसी अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करते हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि राहुल गांधी पहलवानों की दिनचर्या देखने आए थे, उन्होंने हमारे साथ व्यायाम किया और कुश्ती भी किया, उन्होंने एक पहलवान के जीवन को भी देखा। बता दें, पहलवान WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।