Page Loader
राहुल ने पाकिस्तान को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सूचना देने पर उठाए सवाल, केंद्र ने दिया जवाब
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर उठाए कई बड़े सवाल

राहुल ने पाकिस्तान को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सूचना देने पर उठाए सवाल, केंद्र ने दिया जवाब

May 17, 2025
09:09 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचना दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक प्रकार अपराध है। हालांकि, उनके सवाल उठाने के तुरंत बाद भाजपा ने उन पर फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को सही ठहरा दिया।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला? 

राहुल ने शनिवार शाम को एक्स पर विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो साझा किया था। उसमें विदेश मंत्री को कहते सुना जा सकता है, "ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने उस अच्छी सलाह को न मानने का फैसला किया।"

सवाल

राहुल ने क्या उठाए सवाल?

इस वीडियो को लेकर राहुल ने लिखा, 'हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है। पाकिस्तान के साथ सूचना साझा करने का अधिकार किसने दिया था इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?' दरअसल, विमानों का सवाल राहुल ने उन रिपोर्टों के आधार पर किया है, जिनमें कई भारतीय विमानों को मार गिराए जाने का दावा किया है।

जवाब

भाजपा ने किया पलटवार 

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा की गई तथ्य जांच रिपोर्ट साझा की और राहुल पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। PIB ने शुक्रवार को कहा था, 'सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया है कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। सतर्क रहें और भ्रामक जानकारी में आने से बचें।'

स्पष्टता

विदेश मंत्रालय ने भी किया है स्पष्ट

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान को शुरुआत में चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने के बाद का प्रारंभिक चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"

ऑपरेशन

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से अधिक आतंकियों को किया था ढेर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली से भून दिया था। इसके बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था। उस हमले में इन आतंकी संगठनों के 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। उसके बाद दोनों देशों के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था।