राहुल-प्रियंका गांधी संभल के लिए दिल्ली से रवाना, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस तैनात; लगा ट्रैफिक जाम
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल जाने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। उनके दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और बैरिकेडिंग लगाई है। इससे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया है। धीमी गति से वाहनों के चलने से गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों वाहन कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने नोएडा-गाजियाबाद की पुलिस को लिखा पत्र
संभल में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए संभल जिला मजिस्ट्रेट ने धारा- 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने राहुल को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त और अमरोहा, बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि राहुल को अपने जनपद में ही रोकने के लिए संबंधित को निर्देशित करें।
गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम
संभल क्यों जा रहे हैं राहुल गांधी?
संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर पिछले दिनों हुई हिंसा में 5 लोगों के मारे जाने के बाद राहुल गांधी उनके परिजनों से मिलने के लिए संभल जा रहे हैं। हालांकि, संभल प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जिले में किसी नेता और सामाजिक संगठन के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। दिल्ली सीमा पर ही राहुल और उनके काफिले को रोकने के इंतजाम हैं। राहुल के साथ सांसद प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, इमरान मसूद और अन्य शामिल हैं।
सिर्फ 5 को दें इजाजत- अजय राय
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल रवाना हो जाएगा, जिसमें 5 सदस्य शामिल होंगे। राय ने कहा कि धारा 163 सिर्फ 5 लोगों को साथ जाने की अनुमति देती है।