राफेल डीलः सरकार और विपक्ष आमने-सामने, राहुल बोले- मै साबित करूँगा कि चौकीदार ही चोर है

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी यह मामला थमता नहीं दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच की याचिकाएं खारिज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरा हिंदुस्तान समझता है कि चौकीदार ही चोर है और वे इसको साबित करके दिखाएंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अनिल अंबानी का दोस्त है और उसने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील की जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसे 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के सरकार के फैसले में अनियमितता नहीं मिली है। इस मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने कहा कि हमने गौर से दस्तावेजों को पढ़ा है, हमने रक्षा अधिकारियों से बात की है और हम सरकार के निर्णय लेने की प्रक्रिया से संतुष्ट हैं।
सुप्रीम कोर्ट से सरकार के पक्ष में फैसला आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे आरोप लगाए थे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को राफेल पर सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। सिंह ने कहा कि सियासी फायदे के लिए सरकार को बदनाम किया गया था। बता दें, कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में राफेल डील को मुद्दा बनाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राफेल की कीमत से जुड़े विवरण कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) से साझा किए जा चुके हैं और CAG की रिपोर्ट की जांच-परख लोक लेखा समिति (PAC) कर चुकी है। इस पर PAC के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से PAC को राफेल पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच की याचिकायें रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस ने विमानों की संख्या को लेकर नया दांव चला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट करके पूछा कि अगर सरकार को राफेल विमान सस्ती दरों पर मिल रहे थे तो सरकार ने 126 की जगह सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे। उन्होंने कहा कि वायुसेना ने भी 126 विमानों की जरूरत बताई थी। सरकार ने 36 विमान खरीद राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है।
By buying only 36 aircraft when 126 aircraft are on offer, the government has gravely compromised national security.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 15, 2018
भारत और फ्रांस के बीच हुई राफेल डील पर मचे घमासान के बीच फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां ये ली दारियां आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। दरियां दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा वे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। सुषमा स्वराज के साथ वे एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इनके अलावा वे मुंबई में फिल्म, उद्योग और पर्यटन क्षेत्र की हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे।