
पंजाब के तरन तारन में ग्रामीणों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
पंजाब के तरन तारन जिले में ग्रामीणों का झगड़ा सुलझाने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमले में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।
वारदात जिले के गोइंदवाल साहिब के निकट कोट मेहताब गांव में उस समय घटी, जब पुलिस उप-निरीक्षक चरणजीत सिंह झगड़े की सूचना पर गांव पहुंचे थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। उनको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गोलीबारी
क्या है पूरा मामला?
कोट मेहताब गांव में सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे और एक स्थानीय निवासी अर्शदीप के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
इसकी सूचना रात में 112 कंट्रोल रूम को मिली, जिसका जवाब देने के लिए चरणजीत सिंह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे थे।
जब सिंह विवाद को सुलझा रहे थे, तभी उनको किसी ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में 2 अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हैं।
जांच
आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं कुलदीप सिंह
घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। गोली चलाने वाले फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में टीम लगाई गई है।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं। अभी यह सामने नहीं आया है कि गोली गलती से चलाई गई है या जानबूझकर मारा गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुलदीप सिंह सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और उनका अर्शदीप से कई दिनों से झगड़ा चल रहा है।