Page Loader
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की, गिरफ्तारी में मांगी मदद
पंजाब पुलिस ने जारी की अमृतपाल सिंह की अलग-अलग वेश की तस्वीरें (तस्वीर: ट्विटर/@NikhilCH_)

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की, गिरफ्तारी में मांगी मदद

लेखन गजेंद्र
Mar 21, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस ने तस्वीरें जारी करते हुए लोगों से अमृतपाल को पकड़ाने में मदद मांगी है। इसमें उसकी बिना पगड़ी और दाढ़ी-मूंछ की तस्वीर भी है। पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह की अलग-अलग वेश में कई तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा ये तस्वीरें जारी कर लोगों से अनुरोध है कि इन्हें प्रदर्शित करें ताकि वह गिरफ्तार हो सके।

फरार

लगातार सामने आ रहे हैं अमृतपाल सिंह के वीडियो

पंजाब पुलिस चार दिन से भगोड़े घोषित अमृतपाल सिंह को तलाश कर रही है। उसके अभी तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मर्सिडीज कार का वीडियो, एक जालंधर टोल बूथ का वीडियो और तीसरा बाइक का वीडियो है। पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने भी अमृतपाल के लगातार चकमा देने पर मंगलवार को पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि 80,000 पुलिसकर्मी होने के बावजूद अमृतपाल कैसे फरार हो सकता है।

ट्विटर पोस्ट

पंजाब पुलिस ने जारी की अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीर