Page Loader
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम रहने पर पंजाब सरकार को लगाई फटकार
अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है पंजाब पुलिस

हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम रहने पर पंजाब सरकार को लगाई फटकार

Mar 21, 2023
03:30 pm

क्या है खबर?

हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम रहने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है।

हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल रहा है। कोर्ट ने पूछा कि पंजाब पुलिस के पास 80,000 जवान होने के बावजूद अमृतपाल कैसे फरार हो गए?

पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

सुनवाई

हाई कोर्ट ने क्या कहा? 

हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस से सवाल करते हुए कहा पूछा कि अमृतसर में G20 शिखर सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रम के चलते पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी, तो इसके बावजूद अमृतपाल कैसे फरार हो गए।

कोर्ट ने कहा, "जब अमृतपाल के खिलाफ 5-6 मामलों में FIR दर्ज हैं, तो वह कैसे बच निकले? 80,000 पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? अमृतपाल को छोड़कर उसके बाकी साथी कैसे पकड़े गए? हम इस बात पर यकीन नहीं कर सकते हैं।"

दलील 

पंजाब सरकार ने क्या दलील दी थी? 

पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए एडवोकेट जनरल विनोद घई ने कहा कि अमृतपाल पुलिस की हिरासत में नहीं हैं और उन्हें पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं।

बता दें कि 'वारिस पंजाब दे' के कानूनी सलाहकार ईमान सिंह खैरा ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि पुलिस ने गैर-कानूनी तरीके से अमृतपाल को अपनी हिरासत में रख रखा है।

जानकारी

पंजाब सरकार को दिए गए जवाब दाखिल करने के निर्देश 

हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बता दें कि हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई अब चार दिन बाद होगी।

बयान 

पंजाब की शांति और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री मान 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच पहली बार बयान जारी किया।

उन्होंने कहा, "देश के खिलाफ काम करने वाली किसी भी ताकत को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पंजाब की शांति और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता है।"

उन्होंने कहा कि AAP कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है, जिस पर बड़ी जिम्मेदारी है।

बयान 

केजरीवाल ने की पंजाब सरकार की तारीफ

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यामंत्री मान की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने दिखा दिया कि अगर कोई भी अमन-शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

केजरीवाल ने आगे कहा, "पंजाब की AAP सरकार कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। देशहित में जो भी करना पड़े, वो किया जाएगा।"

कार्रवाई 

अमृतपाल के संगठन के खिलाफ लागातर कार्रवाई कर रही है पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में पूरे पंजाब में लगातार अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

अमृतपाल के 5 करीबी सहयोगियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि 100 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलबा है कि पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह फरार हो गए थे। इसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

परिचय

कौन है अमृतपाल सिंह?

अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जादूखेड़ा गांव में हुआ है। शुरुआती पढ़ाई के बाद वे दुबई चले गए और ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगे।

वे पिछले साल ही दुबई से लौटे हैं और अपनी दमदार भाषण शैली की वजह से जल्द ही लोकप्रिय हो गए।

उन्हें पिछले साल ही 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख चुना गया था। अमृतपाल सिंह की तुलना खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले से भी की जाती है और उन्हें 'भिंडरांवाले 2.0' कहा जाता है।