पंजाब: कनाडा गए भारतीय छात्रों के साथ फर्जीवाड़े की जांच के लिए SIT गठित
क्या है खबर?
कनाडा में 700 भारतीय छात्रों को फर्जी एडमिशन लेटर के जरिए कॉलेजों में पढ़ने के लिए भेजने के मामले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
जानकारी के मुताबिक, फर्जी दस्तावेजों के कारण छात्रों के निर्वासन से जुड़े मामले की जांच लुधियाना रेंज के IG कौस्तभ शर्मा के नेतृत्व में की जाएगी।
मामले में जालंधर की एजुकेशन और माइग्रेशन सर्विसेस (EMSA) नाम की कंपनी ने फर्जीवाड़ा किया है।
जांच
क्या है मामला?
करीब 700 भारतीय छात्रों को 2018 से 2019 के बीच कनाडा के कॉलेजों से ऑफर लेटर मिले थे। इन्हीं लेटर आधार पर उन्हें कनाडा का वीजा मिला और वो कनाडा पहुंचे।
जब छात्रों ने कनाडा में स्थायी निवास (PR) के लिए आवेदन किया तो पता चला कि उन्होंने कंंपनी ने उन्हें फर्जी ऑफर लेटर दिए थे।
इसके बाद कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) ने छात्रों को निर्वासन नोटिस दिया था। छात्रों का निर्वासन फिलहाल टाल दिया गया है।