पंजाब: गाड़ी रुकवा रही पुलिस पर निहंगो ने किया तलवार से हमला, ASI का हाथ कटा
पंजाब के पटियाला में कुछ लोगों ने नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। रविवार सुबह हुई घटना में एक पुलिसकर्मी की बाजू कट गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पंजाब पुलिस के DGP ने कहा कि निहंगों के एक समूह ने पटिलाया की सब्जी मंडी में कुछ पुलिसकर्मियों और मंडी बोर्ड के अधिकारी को घायल कर दिया। घायल पुलिसकर्मी को PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कर्फ्यू पास देखने के लिए रुकवाई थी गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार सुबह पांच निहंग (परंपरागत हथियारों से लैस और ढीले नीले कपड़े हुए सिख) गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। सब्जी मंडी नाके के पास जब उन्हें रोककर पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उन्होंने तलवारों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पटिलाया के SSP मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा, "उनसे कर्फ्यू पास दिखाने को कहा गया था, लेकिन वो रुके नहीं गाड़ी से बैरिकेड और गेट को तोड़ दिया।"
पुलिसकर्मियों पर हमला कर गुरुद्वारे में छिपे निहंग
SSP सिद्धू ने कहा कि तलवार से हुए हमले में ASI हरजीत सिंह की बाजू कट गई। पटियाला सदर के SHO की बांह पर चोट आई है और एक और अधिकारी भी हमले में चोटिल हुआ है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमला करने के बाद निहंग गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार होकर एक गुरुद्वारे में छिप गए। पुलिस उन्हें बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई है।
निहंगों को निकालने के लिए कमांडो बुलाए गए
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं। पुलिस ने डेरे को घेर लिया है आरोपियों से आत्मसमर्पण के लिए लाउडस्पीकर पर अपील कर रही है। वहीं डेरे के भीतर से निहंग सिंह भी लाउडस्पीकर से प्रशासन पर जुबानी हमला कर रहे हैं। निहंगो को गुरुद्वारे से बाहर निकालने के लिए कमांडों को बुलाया गया है। फिलहाल वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।