Page Loader
पंजाब: लुधियाना में सड़क पर शिवसेना नेता पर तलवार से हमला, निहंग वेशभूषा में आए युवक
पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेता पर निहंगो ने तलवार से हमला किया

पंजाब: लुधियाना में सड़क पर शिवसेना नेता पर तलवार से हमला, निहंग वेशभूषा में आए युवक

लेखन गजेंद्र
Jul 05, 2024
05:15 pm

क्या है खबर?

पंजाब के लुधियाना से शुक्रवार को चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के शिवेसना नेता को निहंग की वेशभूषा में आए 3 युवकों ने बीच सड़क पर तलवार से मार-मारकर घायल कर दिया। पीड़ित नेता की पहचान संदीप थापर के रूप में हुई है। वह शिवसेना टकसाली नेता और अमर शहीद सुखदेव के वंशज हैं। उन्हें खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से सीएमसी अस्पताल भेज दिया। बुरी तरह घायल संदीप की हालत गंभीर है।

हमला

निहंगों ने क्यों किया हमला?

संदीप थापर ने पुलिस को बयान दिया कि वह एक धार्मिक कार्यक्रम से स्कूटी पर सवार होकर अपने गनमैन के साथ लौट रहे थे। तभी सिविल अस्पताल के पास उनके 3 निहंगों ने रोक लिया। तीनों उनसे गाली-गलौज करने लगे और देखते ही देखते तलवार से हमला कर दिया। आरोपियों ने गनमैन की रिवाल्वर छीन ली और स्कूटी लेकर फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निहंग तलवार से हमला करते दिख रहे हैं।

प्रदर्शन

हमले के बाद शहर में तनाव, नाकाबंदी

संदीप थापर ने कहा कि उन्हें कई महीने से धमकियां मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं सुनी। उन्होंने लुधियाना के पुलिस अधिकारी कुलदीप चहल को जिम्मेदार बताया, जिन्होंने सुरक्षा नहीं दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का महौल है। हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया है और लुधियाना पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इलाके में पुलिस बल तैनात है। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने भी हमले की निंदा की है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो सामने आया