Page Loader
पंजाब: राज्यपाल ने राजभवन में टमाटर पर लगाई रोक, बढ़ते दामों को देखते हुए फैसला
पंजाब के राज्यपाल ने राजभवन में टमाटर के उपयोग पर रोक लगाई (तस्वीर: pxhere)

पंजाब: राज्यपाल ने राजभवन में टमाटर पर लगाई रोक, बढ़ते दामों को देखते हुए फैसला

लेखन गजेंद्र
Aug 04, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राजभवन ने अपने बयान में कहा, "पंजाब और चंडीगढ़ के लोग टमाटर की कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि से जूझ रहे हैं। अपने आवास में टमाटर का इस्तेमाल बंद करके राज्यपाल का लक्ष्य इस चुनौतीपूर्ण समय में सहानुभूति, मितव्ययिता और संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग के महत्व को रेखांकित करना है।"

फैसला

टमाटर के दामों की वृद्धि के लिए किसे बताया जिम्मेदार?

बयान में टमाटर की कीमतों में वृद्धि के लिए आपूर्ति में व्यवधान, जलवायु परिस्थितियों और बाजार सहित विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। बयान में कहा गया कि किसी वस्तु की खपत को कम करने या रोकने से उसकी कीमत पर असर पड़ेगा। उन्होंने घरों में टमाटर के विकल्पों का उपयोग करने का सुझाव दिया। बता दें कि पंजाब में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जिसके 300 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।