मृतक किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार, बहन को मिलेगी नौकरी
क्या है खबर?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले युवा किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री मान ने एक्स पर लिखा, 'खनौरी सीमा पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम फर्ज निभा रहे हैं।'
मदद
21 फरवरी को गोली लगने से हुई थी शुभकरण की मौत
दिल्ली कूच के दौरान खनौरी सीमा पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने गोलियां भी चलाईं।
किसान नेताओं ने दावा किया कि शुभकरण सिंह के सिर के पीछे गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
शुभकरण अपने 15 साथियों के साथ 13 फरवरी को आंदोलन में शामिल होने आए थे। बता दें, किसान आंदोलन 11 दिनों से चल रहा है।
आंदोलन
2 बहनों के अकेले भाई थे शुभकरण
बठिंडा के बालोन गांव के रहने वाले 24 वर्षीय शुभकरण 2 बहनों के इकलौते भाई थे। उनके परिवार में दादा और पिता हैं। उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।
वह 2 एकड़ जमीन के मालिक थे और अपने चाचा के साथ कुछ जमीन ठेके पर लेकर भी खेती करते थे। उनके पिता मानसिक बीमार हैं।
शुभकरण की मौत पर मुख्यमंत्री मान ने प्राथमिकी दर्ज कराने और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।