
पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन से घायल हुई महिला की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान से सटे पंजाब के फिरोजपुर में 9 मई को पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन और मिसाइल दागे गए थे, उसकी चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई थी, जिनकी मंगलवार को मौत हो गई।
मृतक महिला की पहचान खाई सेमी गांव की सुखविंदर कौर के रूप में हुई हैं, जिनका इलाज लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में चल रहा था।
ड्रोन हमलों में उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू भी घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है।
ट्विटर पोस्ट
महिला के घर ऐसे गिरा था ड्रोन
Firozpur punjab 😔#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/5Ps2pVLKV4
— Mohit Sharma (@Mharajmotuji) May 9, 2025
हमला
युद्ध विराम के बाद भी देखे गए ड्रोन
शनिवार 10 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हुई वार्ता के बाद शाम 5 बजे से संघर्ष विराम का ऐलान किया गया था।
हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान से ड्रोन और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हल्की-फुल्की गोलीबारी होती रही।
रविवार की रात सीमा पर शांति रही और दोनों तरफ से किसी प्रकार की कोई गोलीबारी या ड्रोन नहीं उड़े। हालांकि, सोमवार की रात को फिर पंजाब के होशियारपुर और अमृतसर में ड्रोन दिखे।
संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दी है चेतावनी
भारत-पाकिस्तान तनाव के 21 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
उन्होंने अपने संदेश में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर अब ऐसी कोई कारयाना हरकत सीमा पार से होती है तो भारत उसे युद्ध का ऐलान समझेगा और उसी के अनुरूप कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा कि अब परमाणु की धमकी नहीं चलेगी और पाकिस्तान को अपनी हरकत से बाज आना होगा।