पाकिस्तान के साथ केवल PoK पर बात होगी, खून-पानी एक साथ नहीं बहेंगे- प्रधानमंत्री मोदी
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी उच्च स्तरीय तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम दिए संबोधन 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला करेगा।
उन्होंने कहा, "देश के वीर सैनिकों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया हैं। मैं उनकी वीरता और उनके साहस को हर माता-बहन को समर्पित करता हूं।"
सफलता
भारत ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घात उतारा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंकी और उनके बहुत सारे आका बीते ढाई दशकों से खुले आम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिश करते थे। अब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंक पर बड़ी चोट की है।"
उन्होंने कहा, "आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमने भारतीय सशस्त्र बलों को पूर्ण अधिकार दिए हैं।"
गुस्सा
भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने हमारे गुरुद्वारों, घरों, मंदिरों और स्कूलों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।"
ऑपरेशन
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज हर आतंकवादी और आतंकी संगठन हमारी बेटियों और बहनों की गरिमा और गौरव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के परिणामों को अच्छी तरह से समझता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है। यह देश की सामूहिक भावनाओं और लचीलेपन का एक शक्तिशाली प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है, जिसे आतंकी लांघने से पहले कई बार सोचेंगे।"
तबाह
"भारत ने पहले 3 दिन में ही पाकिस्तान को तबाह किया"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत के ड्रोंस, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर उसे बहुत घमंड था। पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।"
उन्होंने कहा, "भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगाने को मजबूर हो गया।"
मजबूरी
पाकिस्तानी सेना ने पिटने के बाद किया DGMO को फोन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्र्क्चर को नुकसान पहुंचा चुके थे और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया था।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ओर से जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जब हमने उस पर विचार किया।"
स्थगित
"हमने कार्रवाई को केवल स्थगित किया है"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है। उसके बाद फैसला किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना, BSF और अर्धसैनिक बल अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति है।
एकजुटता
"हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना हमारी शक्ति"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हमारा एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युद्ध आतंकवाद का भी नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। इससे बचने के लिए उसे इसका सफाया करना होगा।"
जानकारी
न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल (परमाणु हमले की धमकी) भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।"
संदेश
"पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है कि आतंकवाद और बात एकसाथ नहीं नहीं हो सकते, आतंकवाद और व्यापार एकसाथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एकसाथ नहीं बह सकता। विश्व समुदाय से भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर बात होगी तो PoK पर ही होगी।"
उन्होंने कहा, "विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है।"