Page Loader
किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच, तारीख का जल्द होगा ऐलान
किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच (तस्वीर: एक्स/@theindiainfocom)

किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच, तारीख का जल्द होगा ऐलान

लेखन गजेंद्र
Jan 01, 2025
05:15 pm

क्या है खबर?

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का निर्णय लिया है। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को बताया कि दो साल से चले रहे किसानों के आंदोलन को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में दिल्ली कूच और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल पर भी चर्चा हुई।

बैठक

बैठक में क्या निर्णय लिए गए

पंढेर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व है, जिसे शंभू बॉर्डर पर धूमधाम से बड़ी संख्या में किसानों के साथ मनाया जाएगा। उसमें कई गांवों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान से की गई कि केंद्र सरकार ने मंडियों को निजी हाथों में सौंपने का जो निर्णय लिया है, उस मसौदे को पंजाब विधानसभा में लाकर रद्द किया जाए।

फैसला

दिल्ली कूच की तारीख का जल्द होगा ऐलान

किसान नेता ने कहा कि इसके अलावा मान सरकार से मांग की गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की 12 मांगों के समर्थन में पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाए और उसे पास किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शंभू बॉर्डर में किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। किसान और आम जनता अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ यहां जमा होंगे। पंढेर ने कहा कि इसके बाद दिल्ली कूच करने की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

किसान नेता का ऐलान