पंजाब में दिखा किसानों के बंद का असर, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
क्या है खबर?
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत कई मांगों को लेकर पिछले 36 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है।
उनकी हड़ताल के समर्थन में सोमवार को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब में 9 घंटे का बंद बुलाया था, जिसका काफी असर दिखा।
मंगलवार को किसान नेता दल्लेवाल की हड़ताल के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।
सुनवाई
पिछली सुनवाई में पंजाब सरकार को लगाई थी फटकार
किसानों की मांगों को लेकर दल्लेवाल 26 नवंबर से हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद भी उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया और इलाज से भी इंकार किया, जिससे पंजाब सरकार की चिंता बढ़ गई।
28 दिंसबर को सुप्रीम कोर्ट ने दल्लेवाल को अस्पताल न ले जाने पर सरकार को फटकार लगाई। हालांकि, सरकार ने कहा था कि उसे किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा था।
बंद
पंजाब में बंद का कितना दिखा असर?
पंजाब में किसानों के बंद का काफी असर दिखा। सुबह 7 से शाम 4 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 250 से अधिक सड़कों पर किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
रेलवे स्टेशनों पर भी किसान पहुंचे, जिससे 232 ट्रेनें प्रभावित हुईं और शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 172 ट्रेनों को रद्द किया गया। ट्रक चालकों ने भी समर्थन दिया।
बंद के समर्थन में कई जिलों में बाजार और दुकानें भी पूरी तरह बंद रहीं। औद्योगिक इकाईयों को भी बंद किया गया था।