 
                                                                                पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने 131 दिनों बाद खत्म की भूख हड़ताल
क्या है खबर?
पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने रविवार (6 अप्रैल) को अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को 131 दिन बाद समाप्त कर दिया है। दल्लेवाल ने पिछले साल 26 नवंबर को फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी और प्रदर्शनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकाली भूख हड़ताल शुरू की थी। उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान भूख हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है।
बयान
महापंचायत में क्या बोले दल्लेवाल?
दल्लेवाल ने महापंचायत में कहा, "आप सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है। आंदोलन की देखभाल करने के लिए मैं आपका ऋणी हूं। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं।" दल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। हालांकि, इस दौरान उनकी कई बार तबीयत भी बिगड़ी।
अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री ने की थी अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक्स पर लिखा था, 'भारत सरकार और किसान संगठनों बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल अब अस्पताल से आ चुके हैं और हम उनके ज्ल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही हम उनसे अपना अनशन समाप्त करने की अपील करते हैं। हम पहले से तय तारीख के अनुसार 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे।'
अपील
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने भी की थी अपील
कृषि मंत्री के साथ केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी दल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'आपका (दल्लेवाल) स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है और आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है क्योंकि किसानों और खेत मजदूरों के संघर्ष के लिए आपके नेतृत्व की हमेशा जरूरत रहेगी।' बता दें कि सरकार पिछले काफी समय से दल्लेवाल का अनशन समाप्त कराने का प्रयास कर रही थी।