LOADING...
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का फोन, गालियां दीं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने फोन कर गालियां दीं (तस्वीर: ट्विटर/@bhagwantmann)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का फोन, गालियां दीं

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

पटियाला के एक वकील का दावा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान को अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने फोन कर गालियां दीं। मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल ने वकील हरमीत बराड़ की फेसबुक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की है। इसमें उन्होंने लिखा कि बच्चों को धमकाने और गाली देने से क्या आप खालिस्तान को हासिल कर पाएंगे? इंदरप्रीत दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं।

धमकी

अमेरिका में घेराव की योजना बना रहे थे खालिस्तान समर्थक

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पोस्ट में कहा गया है कि मान की बेटी को खालिस्तान समर्थक तत्वों से अपमानजनक कॉल आए हैं। ऐसे समूह अमेरिका में मुख्यमंत्री के बच्चों का घेराव करने और उन्हें परेशान करने की योजना बना रहे थे। बराड़ ने लिखा, 'बच्चों को डरा धमकाकर और गालियां देकर क्या आप खालिस्तान को इस तरह हासिल करने जा रहे हैं... ऐसे लोग सिख धर्म पर एक धब्बा हैं।' इंद्रप्रीत ने पोस्ट को शेयर कर घटना की पुष्टि की।'