Page Loader
पंजाब: बदला जाएगा आम आदमी क्लीनिक का नाम, हटेगी भगवंत मान की तस्वीर; क्या है कारण?
पंजाब में आम आदमी क्लीनिक का नाम बदला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@AamAadmiParty)

पंजाब: बदला जाएगा आम आदमी क्लीनिक का नाम, हटेगी भगवंत मान की तस्वीर; क्या है कारण?

लेखन गजेंद्र
Nov 14, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार राज्य भर में आम आदमी क्लीनिक (AAC) का नाम बदलेगी और मुख्यमंत्री भगवंत मान की तस्वीर हटाएगी। यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत क्लीनिकों की ब्रांडिंग और फंडिंग को लेकर हुए समझौते का हिस्सा हैं, जो केंद्र सरकार के साथ फंडिंग विवाद सुलझाने के लिए लिया गया है। पंजाब के अलग-अलग जिलों में 1,000 से अधिक आम आदमी क्लीनिक स्थापित है। अभी तक कई क्लीनिक में बदलाव हो चुका है।

विवाद

क्या है केंद्र और पंजाब सरकार का विवाद?

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की स्थापना AAP सरकार ने की है। यहां केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत और NHM के तहत क्लीनिक भी है, जिसका नाम बदलकर आम आदमी क्लीनिक किया गया। इसमें केंद्र की सहमति वाला रंग और संघीय चिन्ह की जगह मुख्यमंत्री मान की तस्वीर थी। इस पर केंद्र ने नाराज होकर 2023 में फंडिंग रोक दी। केंद्र से सहमति के बाद पंजाब सरकार वित्तपोषित क्लीनिकों से मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाकर दोबारा शुरू करने पर राजी हुई।

बयान

राज्य सरकार ने क्या कहा?

पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मौजूदा राज्य-संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं आम आदमी क्लीनिक के रूप में ब्रांडेड रहेंगी और आयुष्मान भारत के साथ सह-ब्रांडिंग NHM फंडिंग का उपयोग करने वाले क्लीनिकों पर लागू होगी। उन्होंने बतााय कि यह नाम परिवर्तन उन भवनों पर लागू नहीं होगा जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्त पोषित हैं औक केवल NHM द्वारा वित्तपोषित भवन पर ही लागू होगी। NHM द्वारा वित्तपोषित 870 क्लीनिक हैं।