पुणे पोर्शे हादसा: नाबालिग आरोपी के परिजन ने मीडियाकर्मियों से की धक्का-मुक्की, लोगों ने पीटा
क्या है खबर?
पुणे के चर्चित पोर्शे कार हादसा मामले में नाबालिग आरोपी के परिजन ने मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनको पीट दिया।
फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, घटना गुरुवार को पुणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में घटी है। घटना के समय व्यक्ति ने पत्रकारों से कहा था कि कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि उनके पास बहुत पैसा है।
इसके बाद उनका मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की करते और कैमरे को हटाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जांच
व्यक्ति आरोपी नाबालिग का रिश्तेदार और पेशेवर वकील
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील तांबे ने बताया कि व्यक्ति नाबालिग का रिश्तेदार और पेशेवर वकील है।
उन्होंने बताया कि मीडिया से बातचीत करते हुए उनकी काफी गरमागरम बहस हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों का कैमरा खींचने की कोशिश की।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को पीट दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने उनको लोगों के गुस्से से बचाया।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
The media and locals gave medicine treatment to a family member of Pune Porsche car accident accused Vedant Agarwal. 👏 pic.twitter.com/sLGX8HSudN
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) May 24, 2024
विवाद
क्या है मामला?
19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में रात ढाई बजे पोर्शे कार चला रहे एक नाबालिग ने बाइक पर जा रहे एक महिला और पुरुष को टक्कर मार दी थी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बाद में कार बेकाबू होकर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए रैलिंग से टकरा गई। नाबालिग आरोपी को कोर्ट ने मामूली शर्तों के साथ 15 घंटे में जमानत दे दी थी।
विरोध के बाद नाबालिग की जमानत रद्द हो गई।