पुणे: उधारी विवाद में शख्स ने साथी महिला कर्मचारी की हत्या की, खौफनाक वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाली युवती की उसके ही साथी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
घटना 7 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पार्किंग में युवती पर धारदार हथियार से हमला कर रहा है और कई लोग मूकदर्शक बने देख रहे हैं।
विवाद
उधारी के पैसों को लेकर था विवाद
जानकारी के अनुसार, मृतक युवती का नाम शुभदा शकर कादर (28 वर्ष) है। वो कराड की रहने वाली थी और यरवदा इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करती थी।
उसने अपने साथ काम करने वाले कृष्णा कनोजा से पिता की बीमारी का हवाला देकर पैसे उधार लिए थे। जब कनोजा ने पैसे वापस मांगे तो शुभदा ने मना कर दिया।
इस बीच कनोजा को पता चला कि शुभदा ने पिता की बीमारी के बारे में झूठ कहा था।
गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से पीड़िता की मौत हुई है।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोर्ट ने आरोपी को 13 जनवरी तक कस्टडी में भेजा है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
A shocking video has surfaced on social media showing a business process outsourcing (BPO) employee attacking his female colleague with a koyta (machete) in a parking lot near their workplace in #Pune's #Yerawada area.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 9, 2025
The incident occurred on January 7 around 6:15pm in the… pic.twitter.com/MIAq0Yjglu