
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के फ्रासिपोरा स्थित मुरान इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया।
मुठभेड़ तड़के उस समय हुई, जब सुरक्षाबल 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे।
आतंकियों की तरफ से गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर आई है।
मुठभेड़
अभी भी चल रहा है तलाशी अभियान
एक आतंकी के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कुछ अन्य आतंकवादियों के घायल होने की सूचना मिली है।
बता दें, सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक स्थानीय ड्राइवर सह गाइड को गोली मार दी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले 5 अप्रैल को बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मारा गया था।
ट्विटर पोस्ट
इलाके में तैनात सुरक्षाकर्मी
#WATCH | Pulwama, J&K: Cordon and search operation underway at Frasipora by Police and Army. More details awaited. pic.twitter.com/b4Gu7GpjMu
— ANI (@ANI) April 11, 2024