
जम्मू-कश्मीर: उरी में LoC से घुसपैठ की कोशिश कर रहा 1 आतंकी ढेर
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि LoC से आतंकवादियों का एक समूह भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे वापस खदेड़ दिया गया।
इस दौरान हुई गोलीबारी के बाद जंगल में चले तलाशी अभियान में एक आतंकवादी का शव मिला। सेना ने सतर्कता बढ़ा दी है।
मुठभेड़
आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका
सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच काफी देर गोलीबारी हुई थी। हालांकि, इसमें कोई जवान घायल नहीं हुआ है।
इलाके में अभी भी कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है।
घुसपैठ
पिछले दिनों राजौरी से हुई थी घुसपैठ की कोशिश
कुछ दिन पहले राजौरी में LoC के पास रात को 2 अलग-अलग जगह पाकिस्तानी ड्रोन और संदिग्ध आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।
सुंदरबनी के इलाके में ड्रोन की गतिविधि दिखने के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए थे। सुरक्षाबलों ने करीब 4 राउंड गोलीबारी की, लेकिन ड्रोन को मार गिराने में नाकामयाब रहे और यह वापस पाकिस्तान सीमा की ओर चला गया।
वहीं केरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ लोग वापस लौट गए थे।