सुरक्षाबलों ने लिया बदला, एनकाउंटर में मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रशीद गाजी उर्फ कामरान को मार गिराया है। पुलवामा के पिंगलान में एनकाउंटर में गाजी के साथ दूसरे आतंकी हिलाल को भी ढेर कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग को उड़ा दिया है, जिसमें इनकी छिपे होने की संभावना थी।
ANI ने की आतंकी के मरने की पुष्टि
एनकाउंटर में चार जवान शहीद
आतंकियों के साथ हुए इस एनकाउंटर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के चार जवान शहीद हुए हैं। शहीदों में एक मेजर भी शामिल हैं। गाजी राशिद के इस इलाके में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन शुरू किया था।
23 लोग हिरासत में
सुरक्षा एजेंसियों ने CRPF पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 23 लोगों को हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आतंकी संगठन के सदस्य और समर्थक शामिल हैं। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा के लेथपोरा में CRPF काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है।
मोहम्मद उमैर की तलाश में जुटी एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मोहम्मद उमैर की तलाश में जुटी है। पुलवामा हमले के पीछे उमैर का हाथ माना जा रहा है। कहा जा रहा है उमैर अब भी हमला होने वाले इलाके में कहीं छिपा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उमैर ने ही CRPF काफिले पर हमला करने वाले आतंकी आदिल को भड़काया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हमले से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
मसूद अजहर का भतीजा है उमैर
बताया जा रहा है कि उमैर को सितंबर में जैश का कश्मीर में शीर्ष कमांडर बनाया गया था। सुरक्षाबलों का मानना है कि वह दक्षिण कश्मीर में कहीं छिपा है। उमैर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा है। बता दें, मसूद अजहर इससे पहले अपने दो भतीजों को कश्मीर में भेज चुका है। इनमें से एक ताल्हा राशिद को सुरक्षाबलों ने अक्तूबर, 2017 में ढेर किया था। दूसरे उस्मान हैदर को पिछले साल मार गिराया गया था।