प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, पीडि़तों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस आपदा के पीडि़तों से भी मुलाकात की। इसी तरह उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों से भी मुलाकात की। बता दें कि 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया इन इलाकों का सर्वेक्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री विजयन के साथ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में सवार होकर भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वह कन्नूर हवाई अड्डे से वायनाड के लिए रवाना हो गए। हवाई सर्वेक्षण में उन्होंने भूस्खलन का उद्गम स्थल देखा, जो इरुवाझिनजी पुझा (नदी) के उद्गम स्थल पर है। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी उनके साथ थे।
प्रधानमंत्री ने किया राहत शिविर का दौरा
प्रधानमंत्री में भूस्खलन पीड़ितों और जीवित बचे लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इसी तरह उन्होंने राहत शिविर का भी दौरा किया और अधिकारियों को पीड़ितों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने वर्तमान में चल रहे निकासी कार्यों के बारे में बचाव टीमों से जानकारी ली। बता दें कि इस आपदा में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और सेना, NDRF, SDRF ने मिलकर बचाव अभियान चलाया था।