गणतंत्र दिवस परेड: गुजरात की झांकी का नेतृत्व करेंगे प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज
गणतंत्र दिवस परेड 2020 को लेकर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में दिखाई जाने वाले झांकियों में गुजरात की झांकी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी करेंगे। समारोह के लिए वह दिल्ली पहुंच भी गए हैं और उन्होंने बुधवार को दिल्ली कैंट क्षेत्र में झांकी की तैयारियों को परखने के लिए उसका पूर्वाभ्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से गुजरात की झांकी की विशेषताओं पर भी चर्चा की।
गुजरात की झांकी में नजर आएगी राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत
प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज ने पूर्वाभ्यास के बाद बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में इस बार गुजरात की ओर से 'रानी की वाव' की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस झांकी में राज्य की पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत नजर आएगी। मुख्य हिस्से में पाटण की रानी की वाव और इसके सामने के हिस्से में पटोला साड़ी पहनी हुई एक महिला की मूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि वे राजपथ पर अपनी संस्कृति के प्रदर्शन के लिए काफी रोमांचित हैं।
यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है 'रानी की वाव'
पंकज ने बताया कि 'रानी की वाव' गुजरात राज्य के पाटण में स्थित एक प्रसिद्ध बावड़ी है। रानी उद्यमति ने 11वीं शताब्दी में अपने पति राजा भीमदेव प्रथम की याद में इसका निर्माण करवाया था। इस बावड़ी को देखने के लिए हर साल देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं। राज्य सरकार की ओर से भी इसकी विशेष सार-संभाल की जाती है। इसकी लोकप्रियता के कारण ही यूनेस्को ने 2014 में इसे विश्व विरासत स्थल में शामिल किया था।
गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी है पंकज मोदी
गुजरात भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी गुजरात सरकार के सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और इसी के चलते उन्हें झांकी के साथ दिल्ली भेजा गया है। एक अन्य सदस्य ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई के नेतृत्व में झांकी दल में शामिल होने की खुशी है। पूरी टीम जोश और जुनून के साथ इस झांकी की बेहतर तैयारियों में जुटी है।
प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवार की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन गृहणी है। प्रधानमंत्री मोदी के चार भाई और एक बहन वसंतीबेन है। सबसे बड़े भाई सोमा मोदी चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे नंबर पर स्वयं प्रधानमंत्री है और तीसरे नंबर पर उनके छोटे भाई प्रहलाद मोदी हैं, जिनकी अहमदाबाद में किराने की दुकान है। चौथे नंबर पर अमृत मोदी हैं जो एक प्राइवेट कंपनी से फीटर के पद से सेवानिवृत्त है। इसी प्रकार सबसे छोटे भाई पंकज मोदी है।
इस बार हुआ है 22 झांकियों का चयन
गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में विभिन्न विभागों और राज्यों की ओर से झांकियों के प्रदर्शन के लिए इस बार रक्षा मंत्रालय को कुल 56 प्रस्ताव मिले थे। इनमें से मंत्रालय ने 22 झांकियों का चयन किया है। इनमें 16 झांकी तो देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की होगी, वहीं छह झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की ओर से प्रदर्शित की जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह में ये होंगे मुख्य अतिथि
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में आयोजित 11वें BRICS शिखर सम्मेलन में बैठक के दौरान बोल्सोनारो को आमंत्रित किया था।