प्रधानमंत्री मोदी का युवाओं को संदेश, कहा- मिशन के साथ करें राजनीति में प्रवेश
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को निखिल कामत के साथ प्रसारित अपने पहले पॉडकास्ट 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोग' में राजनीति में आने की इच्छा रखने वाले युवाओं को अहम संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि युवाओं को महत्वाकांक्षा के लिए नहीं, बल्कि मिशन के साथ राजनीति में प्रवेश करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मिशन आपको आखिरकार उस क्षेत्र में एक स्थान हासिल करने में मदद कर सकता है। ऐसे में मिशन महत्वाकांक्षा से ऊपर होना चाहिए।
संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया संदेश?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राजनीति में प्रवेश करना एक बात है और राजनीति में सफल होना दूसरी बात है। दूसरी बात तब होती है जब आप एक टीम के खिलाड़ी होते हैं और लोगों के कल्याण के लिए समर्पित होते हैं। लोगों को महत्वाकांक्षा के साथ नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ राजनीति में प्रवेश करना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "आजकल राजनीति में एक पेशेवर स्पर्श है, एक अलंकृत भाषा है। यह कुछ दिनों तक ही काम करती है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पॉडकास्ट
An enjoyable conversation with @nikhilkamathcio, covering various subjects. Do watch... https://t.co/5Q2RltbnRW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 10, 2025
उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया स्वतंत्रता संग्राम का उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम में समाज के सभी वर्गों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया, लेकिन सभी राजनीति में शामिल नहीं हुए। एक ही समूह राजनीति में शामिल हुआ था। उनके विचार और परिपक्वता अलग-अलग थीं। वे देश के लिए बलिदान देना चाहते थे। मुझे लगता है कि अच्छे लोगों को मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए। मिशन आपको अंततः एक स्थान पाने में मदद करेगा और मिशन हमेशा महत्वाकांक्षा से ऊपर होना चाहिए।"
सफर
आसान नहीं होता राजनीति का सफर- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राजनीति का सफर आसान नहीं होता। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इस सफर में चीजें आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन वह ज्यादा समय तक नहीं टिकती हैं।"
उन्होंने कहा, "अधिकांश लोग यह नहीं कहते कि वे राजनीतिज्ञ बनना चाहते हैं। वे विधायक, पार्षद, सांसद जैसे पद चाहते हैं। राजनीति में आने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी नहीं। चुनाव लड़ना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है। यह लोगों के दिलों को जीतने के बारे में है।"
दंगे
गोधरा दंगों पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
गोधरा दंगों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कामथ से कहा, "मुख्यमंत्री बनने के 3 दिन बाद मुझे गोधरा में बढ़ते तनाव की खबर मिली थी। उसमें ट्रेनों में आग लगाने की खबरें भी शामिल थीं।"
उन्होंने कहा, "मैं ONGC अधिकारियों से बहस करने के बाद उनके हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंचा था। मैंने वह दर्दनाक दृश्य, वे शव देखे। मैंने सबकुछ महसूस किया, लेकिन मुझे पता था कि मुझे अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा और मैने वैसा ही किया।"