प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना और बारबाडोस का सर्वोच्च सम्मान, 19 हुई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुयाना के दौरे पर हैं। इस बीच खबर है कि गुयाना उन्हें अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित करेगा। इसी तरह बारबाडोस ने उन्हें अपने प्रतिष्ठित 'मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' देने की घोषणा की है। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो गई है। गत 17 नवंबर को नाइजीरिया ने उन्हें 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' (GCON) से सम्मानित किया था।
गुयाना में आज मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान
रिपोर्ट के अनुसार, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली आज ही प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इसके बाद बारबाडोस पहुंचने पर वहां की सरकार उन्हें सम्मानित करेगी। इससे पहले नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू द्वारा मिले GCON सम्मान पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया था और कहा था कि यह सम्मान दोनों देशों को रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करेगा।
डोमिनिका भी प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में करेगा सम्मानित
हाल ही में डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की थी। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन गुयाना में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगी। यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री मोदी का गुयाना में हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह ब्राजील के गुयाना पहुंचे। इस दौरान वहां के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली और उनके कैबिनेट के कई मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और गुयाना की संसद की विशेष बैठक को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा, वह दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को अब तक मिल चुके हैं ये सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को डोमीनिका, नाइजीरिया, गुयाना और बारबाडोस के अलावा 15 और सम्मान मिल चुके हैं। इनमें इसी साल रूस का 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' और भूटान का 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' पुरस्कार भी शामिल है। साल 2023 में फ्रांस का 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर', मिस्र का 'ऑर्डर ऑफ नाइल', पापुआ न्यू गिनी का 'ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू', फिजी का 'कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' और पलाऊ का 'एबाकल पुरस्कार' शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी को मिल चुके हैं ये अन्य पुरस्कार
प्रधानमंत्री मोदी को साल 2019 में मालदीव का 'रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन', संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का 'ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार' और बहरीन का 'किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' सम्मान मिला था। इससे पहले साल 2018 में फिलिस्तीन का 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन', साल 2016 में अफगानिस्तान का 'स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान' और सऊदी अरब का 'किंग अब्दुलअजीज साश' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।