पूरा वेतन नहीं लेंगे राष्ट्रपति कोविंद, 10 करोड़ की नई कार खरीदने का प्रस्ताव भी स्थगित
क्या है खबर?
इस समय पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है। केंद्र सरकार भी कोरोना से मुकाबला करते हुए देश को आर्थिक मोर्चे पर सुदृढ़ बनाए रखने की भी कोशिश कर रही है।
इसी तरह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के उद्योगपति, मध्यमवर्गीय, नौकरीपेशा और राजनेता आर्थिक सहायता दे रहे हैं।
अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूरे साल 30 प्रतिशत कम वेतन लेने की घोषणा करते हुए देश के लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है।
घोषणा
पूरे साल 70 प्रतिशत ही वेतन लेंगे राष्ट्रपति
कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आर्थिक संकट को देखते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने निर्णय लिया है कि वो अगले एक साल अपने वेतन से 30 प्रतिशत कटौती कराते हुए 70 प्रतिशत ही वेतन स्वीकार करेंगे।
आत्मनिर्भर भारत मुहिम का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर से कहा गया है कि वो अपने संसाधनों के इस्तेमाल में भी कटौती करेगा।
कटौती की राशि का उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश हित के लिए किया जाएगा।
जानकारी
आत्मनिर्भर बनने की ओर करेंगे प्रेरित
राष्ट्रपति कोविंद के अनुसार वेतन और राष्ट्रपति भवन के खर्चों में कटौती का निर्णय भारत को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की दृष्टि को साकार करने के लिए एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण योगदान होगा और देश को महामारी से लड़ने की ताकत देगा।
लिमोजिन
राष्ट्रपति के लिए नहीं खरीदी जाएगी नई लिमोजिन कार
राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस से पहले औपचारिक कार्यक्रमों में उपयोग के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी जाने वाले नई लिमोजिन कार नहीं खरीदने का निर्णय किया है।
यह कार में सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शानदार पहियों के लिए जानी जाती है।
बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रपति मर्सिडीज-बेंज एस क्लास (एस 600) पुलमैन गार्ड के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने नई कार नहीं खरीदने का निर्णय किया है।
निर्माण कार्य
राष्ट्रपति भवन में नहीं कराया जाएगा कोई भी नया निर्माण कार्य
राष्ट्रपति कोविंद ने निर्देश दिया है कि चालू वित्त में परिसर में किसी तरह के नए निर्माण कार्य या खरीद पर पूंजीगत व्यय नहीं किया जाएगा। केवल पहले से चल रहे कामों को ही पूरा किया जाएगा। उचित रखरखाव के लिए भी न्यूनतम खर्च के ही मरम्मत कार्य किए जाएंगे।
राष्ट्रपति भवन कार्यालय खर्चो में भी कमी लायी जाएगी। इनमें कागजों की बचत के लिए ई-टेक्नोलॉजी और बिजली बचाने जैसे उपाय शामिल होंगे।
सरकारी समारोह
सरकारी समारोह में सीमित होगा खर्च
राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले सरकारी समारोहों और भोजों के खर्च को कम करने के लिए अतिथियों की संख्या बेहद सीमित करने और भोजन मेन्यू को भी कम करने के लिए कहा है।
इसी तरह राष्ट्रपति भवन में सजावट के लिए फूलों का भी कम इस्तेमाल किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन 2020-21 के लिए आवंटित बजट में से 20 प्रतिशत तक बचत करेगा। इस दौरान भवन में काम करने वाले कामगारों के वेतन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
जानकारी
कम होगी घरेलू दौरे और कार्यक्रमों की संख्या
राष्ट्रपति ने घरेलू दौरों और कार्यक्रमों की संख्या भी कम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए यह जरूरी है। ऐसे में राष्ट्रपति दौरों की बजाय लोगों तक पहुंचने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे।
कटौती
सरकार ने अप्रैल में लिया था सांसदोें का 30 प्रतिशत वेतन काटने का निर्णय
बता दें कि महामारी के पैर पसारने के दौरान अप्रैल में सरकार ने निर्णय किया था कि सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए 30 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी।
इसी तरह सांसद निधि भी दो साल के लिए निलंबित करने का निर्णय किया गया था। सरकार ने कहा था कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री और मंत्रियों के वेतन में भी 30 प्रतिशत कटौती की घोषणा की थी।