राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव को 112 साल इंतजार के बाद मिली एक्सप्रेस ट्रेन
क्या है खबर?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को अपने पैतृक गांव ओडिशा के बादामपहाड़ से 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों का क्षेत्र को काफी समय से इंतजार था।
ओडिशा दौरे के दौरान नई ट्रेनों के उद्घाटन से अब मयूरभंज जिला झारखंड के अन्य इलाकों के साथ पश्चिम बंगाल से भी जुड़ सकेगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसकी कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है और अब लोग ओडिशा के औद्योगिक शहर राउरकेला आसानी से जा सकेंगे।
इंतजार
112 साल से एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे क्षेत्र के लोग
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति के गांव और इस क्षेत्र में ट्रेन सेवा 1911 में शुरू हुई थी। यह पहली बार है, जब क्षेत्र के लोगों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू हुई है।
राष्ट्रपति ने जिन 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, उनमें शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18049/18050), बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18051/18052) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू सेवा (ट्रेन नंबर 08147/08148) है।
उन्होंने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।
ट्विटर पोस्ट
राष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी
#WATCH ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
वह आज 3 नई ट्रेनों (शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन) को हरी झंडी दिखा रही हैं और बादामपहाड़ रेलवे… pic.twitter.com/HnN3RJXkjP