कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कुछ राज्यों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमितों के घरों के बाहर पोस्टर लगाए जाते हैं, जिस पर घर के सदस्य के संक्रमित होने की जानकारी दी जाती है। कोर्ट ने कहा कि अगर पोस्टर लगाने की जरूरत भी हो तो इसके लिए पहले संबंधित अधिकारी से अनुमति ली जानी चाहिए।
सॉलिसिटर जनरल बोले- केंद्र के निर्देश नहीं
कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घरों के बाहर पोस्टर लगाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह ने यह टिप्पणी की। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि केंद्र की तरफ से ऐसे कोई आदेश नहीं है, लेकिन कुछ राज्य अपने स्तर पर पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं।
केंद्र ने दायर किया हलफनामा
केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया है कि सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को बता दिया है कि मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने का कोई निर्देश नहीं है। पिछली सुनवाई के दौरान मेहता ने कहा था कि पोस्टर लगाने का फैसला राज्यों का है। उनका मकसद यह हो सकता है कि दूसरे लोग मरीज के संपर्क में आने से बचें।
'अछूत' समझे जा सकते हैं मरीज- कोर्ट
मेहता की दलील पर कोर्ट ने कहा कि जमीन पर हकीकत अलग है। पोस्टर लगाए जाने से लोग मरीजों को 'अछूत' समझने लग सकते हैं। कुश कालरा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्देश आया है।
देश में क्या है महामारी की स्थिति
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में नजर आ रही है। देश में बीते दिन कोरोना के 32,080 नए मामले सामने आए और 402 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,35,850 हो गई है। इनमें से 1,41,360 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,78,909 हो गई है।
दुनियाभर में 6.82 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.82 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.56 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.51 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.86 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 66.75 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.78 लाख मरीजों की मौत हुई है।