बंगाल: शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज, आंसू गैस छोड़ी गई
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। संगठन के कार्यकर्ता पिछले काफी दिनों से घोटाले के अलावा बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार को घेर रहे थे, लेकिन गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू होने पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा। लाठीचार्ज को लेकर ममता बनर्जी सरकार की आलोचना हो रही है।
क्या है मामला?
स्कूल सेवा आयोग (SSC) के जरिए शिक्षकों की भर्ती में कथित तौर पर धांधली को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार सवालों के घेरे में है। मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार हो चुके हैं। मामला 2016 में 13,000 शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ा है। जब नवंबर, 2017 में इस भर्ती परीक्षा का परिणाम आया तो आयोग पर पीछे के रास्ते कई लोगों की भर्ती का आरोप लगा। मामले में CBI और ED जांच कर रही हैं।